आज के जमाने में विश्व भर में लगभग कई देशों में टिक टॉक के बहुत ही अच्छे का उपयोगकर्ता मौजूद हैं . कई लोग तो इस प्लेटफार्म का प्रयोग करके पॉपुलर भी हो चुके हैं और वहां से अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं .
अगर आप भी टिक टॉक पर आने की सोच रहे हैं , तो आपके मन में सबसे पहला सवाल यह उठता होगा , कि आखिर कैसे टिक टॉक कैसे पैसे कमाया जा सकता है ? कोई बात नहीं आपको इसलिए के माध्यम से हम ही बताने वाले हैं , कि कैसे आप टिक टॉक से पैसे कमा सकते हैं .
टिक टॉक पर पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके ?
1 . live streaming :-
जैसे ही आप टिक टॉक पर 1000 फॉलोअर कंप्लेंट कर लेते हैं , वैसे ही आपको टिक टॉक पर लाइव स्ट्रीम का ऑप्शन इनेबल मिल जाएगा . लाइव स्ट्रीम के जरिए आप अपने फॉलोअर से कनेक्ट हो सकते हैं . अब चाहे जब भी लाइवस्ट्रीम करेंगे आपके चाहने वाले आपको इमोजी भेजेंगे और यह इमोजी उनको खरीदना होता है . आपको उनके द्वारा प्राप्त इमोजी को आप पैसे में कन्वर्ट कर सकते हैं .
2 . promotion :-
जब आपके अच्छे खासे फॉलोवर टिक टॉक पर हो जाते हैं तो आप इस प्लेटफार्म का प्रयोग किसी भी बिजनेस प्रमोशन के लिए कर सकते हैं . और इसके बदले में आप उनसे एक सीमित रकम भी ले सकते हैं .
3 . sell your own products :-
आप इस प्लेटफार्म का प्रयोग करके किसी भी प्रकार के अपने बिजनेस को यहां पर बिना किसी चार्ज के प्रमोट कर सकते हैं . यदि आप कुछ सेलिंग का कार्य करते हैं , तो आप अपने चाहने वालों और ऑडियंस को कन्वेंस करके अपने प्रोडक्ट को आसानी से सेल कर सकेंगे .
4 . Account promotion :-
आज के समय मे हर व्यक्ति चाहता है , कि कोई बड़ा क्रिएटर अपने से छोटे क्रिएटर को प्रमोट करें . यदि आप बड़े बेटे हैं , तो अपने से छोटे क्रिएटर के अकाउंट को प्रमोट करके उनसे एक सीमित रकम इसके बदले में ले सकते हैं .